Category

Relationship Status In Hindi [491+] Relationship Shayari 2023

Wordpress Website Development cheap price

Relationship Status In Hindi | Relationship Shayari 2023: Hey readers, Today we have a new collection of Relationship Status In Hindi. As we all know that every relationship needs “Trust” That’s why these quotes and status will really help you to make your relationship with anyone more strong.

In this collection, we try to give you the best status and quotes on trust. I hope surely you will like them and be happy to share them with your friends on Whatsapp and Facebook.


Relationship Status In Hindi



रिश्तों में #pyaar की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल #Ehsaas रहे,
कहने को छोटी से हैं ये #zindagi,
लम्बी हो जाए अगर #apno का #sath रहे.


न तेरी #shaan कम होती और न तेरा #rutwa घटा होता,
जो गुस्से में कहा, वही हँस के कहा होता…

Relationship Status in hindi for love
Relationship Status in hindi for love



मशहूर होना पर मगरूर न होना,
कामयाबी के #nashe में चूर न होना,
मिल जाए सारी #kaynat आपको
मगर इसके लिए कभी ‘अपनों’ से दूर न होना…

Relationship Status in hindi for love


हर #rishtey में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो #andaaz हैं #zindagi जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो…


बेगाना हमने तो नहीं किया किसी को…
लेकिन जिसका #DIL भरता गया वो दूर जाता गया !


कभी कभी मीलों दूर बैठा इंसान आपको जीने का सहारा दे
सकता है और वो नहीं जो आपके करीब है।

Family Relationship Status in hindi


बड़े अजीब से इस #Duniya के मेले हैं,
यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं…!


#Pyaar का रिश्ता भी कितना अजीब होता है।
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो #Yaade लंबी।


वक्त का पता ही नहीं चलता #Apno के साथ !
मगर, #Apno का पता चल जाता है वक्त के साथ !

Love Relationship status in hindi


Love Relationship status in hindi
Love Relationship status in hindi

 

एक #minute लगता हैं,
रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में…



अपने गमों की तू नुमाईस न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईस न कर,
जो तेरा हैं वो ख़ुद तेरे दर पर चल के आयेग,
रोज उसे पाने की #Khwaish न कर…



खुद के इस #hunar को जरूर आजमाना,
जब जंग हो #Apno से तो हार जाना…


Romantic Relationship Status in Hindi


शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए,
जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो खुद
को तकलीफ ना हो…



कितने सालों के #intzaar का सफर खाक हुआ ।
उसने जब पूछा “Kaho Kaise Aana Hua”।



बहन सभी के जीवन में एक #Farishtey कि तरह होती है।

Boyfriend Girlfriend Relationship Status in Hindi


#Maa बस बड़ी लड़कियां हैं, जो अपने बच्चों के लिए जीती हैं :)


चलो पूरी कायनात का #Batwara करते है, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा ….


Check Related post: Life Status In English

quotes on relationship in hindi


#zindagi भर नए #Dost बनाते रहो।


असफ़लता अनाथ होती है,
मगर सफलता के #maa, #baap, रिश्तेदार #Dost सभी होते है ।



#Apne ही #Apno से करते है अपनेपन की अभिलाषा, पर अपनों ने ही बदल रखी है, अपनेपन की परिभाषा!

Sad Relationship Status in Hindi


Sad Relationship Status in Hindi
Sad Relationship Status in Hindi


रिश्ता #DIL से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं।


किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योकि नजरों में सिर्फ “sapne” बसते हैं,
बसाना ही हैं तो #DIL में बसाओ,
क्योकि दिल में सिर्फ “apne” बसते हैं.



अपने रिश्ते को #Baarish की तरह ना बनाए, जो आई और गयी बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहे।

Relationship Quotes on Love



सबसे सुंदर रिश्ता दो आँखों का होता हैं, #zindagi भर एक एक दूसरें को देखें बिना एक साथ खुलते हैं और एक साथ ही बंद होते है, एक साथ रोते हैं और एक साथ सोते है हमेशा।


कोई भी रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार स्वयं को पूछ ले की आज तक इस #rishtey क्यों निभा रहे थे ?

Fake Relationship Status in Hindi
Fake Relationship Status in Hindi


#naata वो नहीं जिसमें रोज बात हो, नाता वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो, #naata तो वो है जिसमें, कितनी भी दूरियां में हमेशा उनकी याद हो।

Love Relationship Quotes in Hindi


#DIL से लिखी बात दिल को छू जाती हैं,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती हैं,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते हैं,
और
कुछ लोगो की दोस्ती से दुनिया बदल जाती हैं.



सच्चे #pyaar के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं।
भाई-बहन उतने ही करीब होते हैं जितनी हमारी दोनों आँखें।



बहन हमारी पहली दोस्त होती है।


Check Related post: True Love Status

happy relationship status



#manzil तो तेरी यही थी, बस #zindagi गुजर गयी यहाँ आते आते।
क्या मिला तुझे इस दुनिया से, अपनों ने ही जला दिया जाते जाते।



नाखून बढ़ने पर नाखून ही काटे जाते हैं, उँगलियाँ नहीं।
इसी तरह रिश्ते में दरार आये तो दरार को मिटाइए, रिश्ते को नही।



Relationship Messages In Hindi
Relationship Messages In Hindi


शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है। 

long distance relationship quotes in hindi


रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नही मरते
इनका हमेशा ‘इंसान’ ही कत्ल करता हैं
‘नफ़रत’ से
‘नजरअंदाजी’ से
तो कभी ‘गलतफ़हमी’ से



सच्चे नाते की खूबसूरती एक दुसरे की गलतियों को बर्दाश्त करने में है क्योकि बिना कमी का कोई व्यक्ति #talaash करोगे तो अकेले रह जाओंगे।


कोई भी #rishta बनाना इतना आसान हैं जैसे मिट्टी पर मिट्टी लिखना पर उसे निभाना उतनाही मुश्किल है जैसे #paani पर #paani से #paani लिखना।

Status on Relationship


#pyaar से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो रिश्ते नहीं टूटेंगे लेकिन स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो वो रिश्ते कभी नहीं बनते।


अहम् दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।


Check Out This Relationship Video:


sad relationship status


साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नही छोड़ते.



रिश्ते-नाते कभी #zindagi के साथ-साथ नही चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर जिन्दगी रिश्तों
के साथ साथ चलती हैं…



Relationship Love Status
Relationship Love Status


हमारी ‘कद्र’ उन्हें तब होगी..
जब मतलब के ‘रिश्ते’ और
रिश्तों का ‘मतलब’ समझ आएगा…


relationship quotes in hindi for him


आप मेरे सब से अच्छे #Dost हैं पापा !


वक़्त का पता नहीं चलता है #apno के साथ,
पर #apno का पता चल जाता है वक़्त के साथ।



मैं क्या #janu #dard की कीमत ? मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं !

hindi long distance relationship quotes


कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्योंकि जिद की जंग में अक्सर दूरियाँ जीत जाती है।



मुझे नहीं पता था #Dad ! की मैं आपके #DIL में हमेशा से था ! Thankyou Daddy :)


Check Related post: Rajputana Status

Happy Relationship Status


वक्त कुछ यूँ कट गया,हम दोनों के हिस्से आधा-आधा बंट गया…


रिश्तों की ही #Duniya में अक्सर ऐसा होता हैं,
#DIL से इन्हें निभाने वाल ही रोता हैं,
झुकना पड़े तो झुक जाना #apno के लिए
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता हैं.


रिश्ते नाते वो होते हैं जिसमें शब्द कम लेकिन समझ ज्यादा हो, जिसमें तकरार कम और #pyaar ज्यादा हो, जिसमें आशा कम और भरोसा ज्यादा हो।

husband wife quotes in hindi
husband wife quotes in hindi



अच्छे लोगों का हमारे जीवन में आना भाग्य की बात हैं लेकिन उन्हें संभाल कर रखना वो हमारे #hunar की बात हैं।


काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते है, दोनों में सिर्फ़ एक ही फर्क़ है काँच गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमीयों से।

sad relationship quotes in hindi


#jivan में रिश्ता होना जरुरी है लेकिन उस रिश्ते में #jivan होना जरुरी है।


माफ़ी मागने से कभी यह साबित नही होता
कि हम #galat हैं और वो सही हैं…
माफ़ी का असली मतलब हैं कि हममें रिश्ता
निभाने की काबलियत उससे ज्यादा हैं…


रिश्ते पंछियों के समान होते हैं,
जोर से पकड़ो तो मर सकते हैं,
धीरे से पकड़ो तो उड़ सकते हैं,
लेकिन प्यार से पकड़ के रखो,
तो जिन्दगी भर साथ रह सकते है…

Love Relationship Status For Whatsapp


फिर नहीं बसते वो दिल जो इक बार उजड़ जाते है,
कब्रें जितनी भी संवारो वहां रौनक नहीं होती।


इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उन पलों के,
जब उसे अपनों की जरूरत थी और वो साथ नहीं थे।

Relationship Shayari In Hindi
Relationship Shayari In Hindi



बेटा तब तक अपना है जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती,
बेटी तब तक अपनी है जब तक जिंदगी ख़त्म नहीं हो जाती।


मैं आपको बहुत मिस करुँगी पापा !

relationship quotes in hindi for her


माँ के बाद बहन हमारी दूसरी अध्यापक होती है।


प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है,
जब बिछुड़ने का समय होता है।

relationship thoughts in hindi


दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नही होता,
इनका कभी भी निरर्थक अंजाम नही होता,
अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो,
तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नही होता…


किसी भी रिश्ते की सिलाई,
अगर भावनाओं से हुई हैं तो टूटना मुश्किल हैं
और अगर स्वार्थ से हुई हैं तो टिकना मुश्किल हैं…


Check Related post: God Status in Hindi

Relationship Status For Facebook


रिश्ते और विश्वास दोनों मित्र हैं…
रिश्ते रखो या ना रखो पर
पर विश्वास ज़रूर बनाये रखना…
क्योकि जहाँ विश्वास होता हैं
वहाँ रिश्ते अपने आप बन जाते हैं…


कुछ खास रिश्ते कुछ खास समय में परखे जाते हैं…
औलाद – बुढ़ापे में
दोस्त – मुसीबत में
पत्नी – ग़रीबी में
रिश्तेदार – जरूरत में


भूख रिश्तों को भी लगती है,
प्यार परोस कर तो देखिये।

quotes on trust in a relationship in hindi


love relationship quotes in hindi
love relationship quotes in hindi



अगर जिंदगी में बुरा वक़्त ना आये,
तो हम अपनों में पराये और परायों में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे।


ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा – मेरे मम्मी पापा :)


रिश्ते गलतियों से नहीं बल्कि गलतफहमियों से टूटते है।

Relationship Status Quotes


रिश्ते ऐसे बनाओ की जिसमें,
शब्द कम और समझ ज्यादा हो,
झगडे कम और नजरिया ज्यादा हो।


वो सुबह नींद से जागे और मुझसे लड़ने आए,
की तुम कौन होते हो मेरे ख्वाबों में आने वाले …….

sad hindi relationship quotes
sad hindi relationship quotes


relation status in hindi


दुकानें उसकी भी लुट जाती है अक्सर हमने देखा है…! . जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है…!!


इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है

 

Check Out This Relationship Video:



Relationship Whatsapp Status


मुकद्दर में लिखा के लाये हैं दर-ब-दर भटकना.. मौसम कोई भी हो परिंदे परेशान ही रहते हैं…


” बात ” उन्हीं की होती है, जिनमें कोई ” बात ” होती है..!


वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी …… फिर क्यों उसे “चाँद” और मुझे “आवारा” कहते हैं लोग …. ?

relationship trust quotes in hindi


कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो…


सारी जिन्दगी रखा हैं,
रिश्तों का भ्रम…
लेकिन सच पूछो तो
कोई भी अपने सिवा
अपना नही होता…

Complete Relationship Status



झुकने से रिश्ता गहरा हो,
तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े,
तो रूक जाओ…

relationship heart touching life quotes in hindi
relationship heart touching life quotes in hindi


तुझे तो मिल गये होंगे,
कई नये साथी लेकिन
मुझे आज भी हर मोड़ पर
तेरी कमी महसूस होती हैं.


तुम पूरी दुनिया को चकमा दे सकते हो,
पर अपनी बहन को नहीं। समझे बच्चू ?

best relationship hindi quotes


बेटा तब तक बेटा रहता है जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती,
लेकिन एक बेटी पूरी जिंदगी बेटी ही रहती है।


फासला रख के भी क्या हासिल हुआ
आज भी मैं उसका ही कहलाता हूँ !


किसी को अपना बनाने के लिये हमारी
सारी खूबियाँ भी कम पड़ जाती हैं जबकि
किसी को खोने के लिए एक कमी ही काफी हैं !

Best Love Relationship Status



माँ ! मैं सब कुछ भूल सकता हूँ… तुम्हे नहीं । :)


हर आदमी बाप बन सकता है,
लेकिन पिता बनने के लिए कुछ ख़ास चाहिए !
आई ऍम सॉरी बेटा !

relationship quotes hindi
relationship quotes hindi

relation thoughts in hindi


मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।


खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरें होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं…


अक्सर हम जिन्दगी में अपने बहुमूल्य रिश्तों
को अपने झूठे अभिमान के आग में जला कर
नष्ट कर देते हैं…

New WhatsApp Status About Relationship


मुलाकातें जरूरी हैं,
अगर रिश्ते निभाने हैं,
वरना लगाकर भूल जाने से,
तो पौधे भी सूख जाते हैं…


emotional husband wife quotes in hindi
emotional husband wife quotes in hindi



एक मैं हूँ कि समझ नही सका खुद को आज तक !!!
और एक ये दुनिया वाले हैं जो न जाने क्या क्या समझ लेते हैं.

Distance Relationship Status


कुछ लोग अपने #ego की वजह से,ना जाने कितने रिश्तों को खो देते है !!


कभी कभी किसीसे एसा रिश्ता भी हो जाता है,
की हर चीज से पहले उसका ख्याल आता है !!

relationship cheating quotes in hindi


शतरंज का एक नियम बहुत ही उमदा है,
की चाल कोई भी चलो पर अपने वालो को नहीं मार सकते !!


हर रिश्ता तब तक बेकार है,
जब तक उसमें भरोसा ना हो !!

Complicated Relationship Status



रूह के रिश्तों की यही खासियत रही है,महसूस हो ही जाती है जो बात अनकही है !!


आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी !!

2 year complete relationship status in hindi
2 year complete relationship status in hindi


एक मिनट लगता है रिश्तों का मजाक उडाने में,
और सारी उमर बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में !!


Single Relationship Status For Whatsapp



रिश्तें बनाना नहीं,
उसे निभाना सीखो !!


जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते हैं आप से।

relationship hindi quotes


बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है,
पर स्पर्श दिल को करती है।


मुलाकातें जरूरी हैं अगर रिश्ते निभाने हैं,
वरना लगाकर भूल जानें से तो पौधे भी सूख जाते हैं।

Best Whatsapp Status About Relationship


चुप्पी से देखभाल सिर्फ एक ही शख्स कर सकता है – "पिता" !


उम्र निसार दूं तेरी उस एक नज़र पे,
जो तू मुझे देखे और मैं तेरा हो जाउं।

relationship life quotes in hindi


तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी, मुझे और कुछ तो खबर नहीं,
तुझे देख कर देखूँ और कहीं, अब मेरे पास वो नज़र नहीं।


बंध जाये किसी से रूह का बंधन,
तो इजहार-ए-मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की जरुरत नहीं होती।

4 year complete relationship status in hindi
4 year complete relationship status in hindi

relationship love quotes in hindi


एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था तब से मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा।


ये तो कहिए इस ख़ता की क्या सज़ा,
मैं जो कह दूँ आप पर मरता हूँ मैं।

Whatsapp Status On Relationship


उनके ख्याल से ही जब इतनी सुहानी लगती है दुनिया,सोचो अगर वो साथ होंगे तब क्या बात होगी।


हैं परेशानियाँ यूँ तो बहुत सी ज़िंदगी में,तेरी मोहब्बत सी मगर, कोई तंग नहीं करता।

relationship quotes in hindi with images


गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है,दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते।


मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।

Relationship Whatsapp Status Quotes


कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहेता है !!


रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए,पसन्द न आए तो उसे पूर्ण विराम कर दीजिए !!

relationship sad quotes in hindi


ख़ुशी देने वाले अपने ही होते है,पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते !!

bad relationship quotes in hindi
bad relationship quotes in hindi


अक्सर राहों में मुसाफिरों से साथ छूट जाया करते है,साथ वही निभा पाते है जो रिश्तों को समझ पाते है !!


इतिहास गवाह है इस बात का की,खबर और कबर खोदते अपने ही है !!

Love Relationship Status


जब रिश्तों में जुठ बोलने की आवश्यकता पड़ने लगे,तब समज लेना की रिश्ता अब समाप्ति की और है !!


अपनापन तो हरकोई दिखता है,पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है !!

best relationship quotes in hindi
best relationship quotes in hindi


relationship status hindi


‎रिश्ते‬ और ‪रास्ते‬ तब ‪ख़त्म‬ हो ‪‎जाते‬ है,जब ‪पाँव‬ नहीं दिल थक‬ जाते है !!


ये सच है की अपनों के साथ वक्त का पता नहीं चलता,पर ये भी सच है की वक्त के साथ अपनों का भी पता चलता है !!

Best Status On Relationship


चाहे जिंदगी भर सताना पर बस छोड़ कर मत जाना।


ज़िन्दगी तो बन ही गयी हो तुम अब मेरी Wife भी बन जाओ।

sad quotes on relationship in hindi


दिल करता है तुम्हें बाँहों में लेकर Do Not Disturb का मोड लगा दूँ।

bk shivani quotes on relationship in hindi
bk shivani quotes on relationship in hindi


सुनो.. जब तुम *हंसती हो ना,
तब और भी *Pyaari लगती हो….!!!

sad relationship status in hindi


*रिश्ता बनाया है तो *ज़रूर निभाएंगे,
हर *वक्त तुमसे *लड़ेंगे और तुझे *मनाएंगे….. !!


तू ही *बता… कैसे *छोड़ दूँ मैं तुझसे *Mohabbat करना?
तू मेरे *नसीब में ना सही… लेकिन मेरे *Dil में तो है !

selfish relationship quotes hindi


जैसे *जरूरी है *दिन के बाद रात होना,
वैसे ही मेरे लिए *ख़ुशी का मतलब है तेरे *साथ होना।


वह मेरे लिए इतना #खास है,
जितना #धड़कन को सांस है।

Happy Relationship Status


Ishq में #मर जाने की #हद उनसे पूछो,
जो अपने #Mehboob को सच्चे #दिल से चाहते हैं।


मैं खुद #हैरान हूँ इतनी #Mohabbat क्यों है तुमसे
जब भी #Pyaar नाम का शब्द आता है बस तेरा चेहरा #याद आता है।

distance quotes in hindi
distance quotes in hindi

status for relationship in hindi


तुम्हारे #Pyaar में हम कुछ #बिगड़ से गए हैं,
पागल तो #पहले भी थे अब कुछ #Extra पागल हो गए हैं।


घर #प्यार से आ जाओगे तो ठीक है,
#वरना मैं उठा के भी ला #सकता हूँ।

distance relationship quotes in hindi


काश #तुम जोर से #गले लगा कर कहो
डरती क्यों हो #Pagal… मैं तुम्हारा ही हूँ।


आँखों ने कहा दिल से की सोचा करो कम क्योंकि
सोचते हो तुम और रोते हैं हम,
फिर दिल ने कहा आँखों से की देखा करो कम क्योंकि
देखते हो तुम और मरते हैं हम।


Check Out This Relationship Video:



Relationship Best Status in hindi



कुछ यादें दे गये तो कुछ धोखे दे गये है,जो कुछ भी दे गये है वो मेरे अपने दे गये है !!


जेब में पड़ी पुरानी चवन्नी से है कुछ रिश्ते,जिनके होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!

fake relationship quotes in hindi
fake relationship quotes in hindi

status on relationship in hindi


हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर,हम से बदले नहीं जाते रिश्ते लिबासो की तरह !!


एक से टूटा तो दूसरे से जोड़ लेते है,आजकल रिश्ते भी वाई फाई के नेटवर्क की तरह है !!


अक्सर वही रिश्तें कामयाब होते है,जो ज़माने से ज्यादा जज्बातों की कदर करते है !!

Relationship Status For Whatsapp In Hindi



मिले औरों से फुरसत तो कभी खुद को पूछना,क्या हमारा रिश्ता था की फुरसत में ही याद करना !!


जरा सी बात पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,जिन्दगी बित जाती है अपनों को अपना बनाने में !!


रिश्तें मौके के नहीं,भरोसे के मोहताज होते है !!

family relationship quotes in hindi
family relationship quotes in hindi


strong relationship quotes in hindi


रूठे रिश्ते और नाराज लोग सबूत है इस बात का,की जज्बात अब भी जुड़े रहने की ख्वाहिश रखते है !!


बाकी की चार उँगलियाँ ईर्ष्या से जलती है,जब मेरी लाडली मेरी एक उंगली पकड कर चलती है !!


कुछ इस तरह भी खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते है,जब दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते है !!

Relationship Facebook status in hindi


रिश्तें खून के नहीं होते,सिर्फ दर्द के होते है !!


इतना आसान नहीं होता जीवन का हर किरदार निभा पाना,इन्सान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए !!

father and daughter relationship quotes with images in hindi
father and daughter relationship quotes with images in hindi


true relationship quotes hindi


कुछ रिश्ते अजीब होते है आलम तो देखिए,जोड़े भी नहीं जाते और तोड़े भी नहीं जाते !!


वक्त बदल जाने से इतनी तकलीफ नहीं होती,जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !!


सोचकर तोडना ताल्लुक किसीसे,टूटकर शाख से पत्ते फिर हरे नहीं होते !!

Single Relationship Status


Vo IShQ hi kYa.. Jo Aankho Se na Tapke!


‎लाख‬ दिये ‪‎जलाले‬ अपनी ‪‎गली‬ मे..? मगर ‪रोशनी‬ तो ‪हमारे‬ आने से ही ‪‎होगी‬.


Sahara dudhne ki adat Humari nhi, Hum akele hi puri mehfil ke baraber hai.

true relationship quotes in hindi


इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता, कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते है।

good morning relationship quotes in hindi
good morning relationship quotes in hindi



गहरी साज़िशों का दौर है, उनके गिरेबान में झाँकते रहिये..

Funny Relationship Status



रेल मंत्री से बस एक ही गुज़ारिश है, मग्गे की चेन लंबी कर दें.


जब स्टेटस कॉपी होने लग जाए तो समझ लो तरक्की कर रहे हो .


जीवन की एक सच्चाई ये भी है कि हमेशा ट्रैफिक बराबर वाली लेन में तेज़ चलता है.


तेरे साथ भी तेरा था… तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…


हमसफ़र खूबसूरत नहीं.. सच्चा होना चाहिए

Best Whatsapp status in Hindi


रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता हैरिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है

good relationship quotes in hindi
good relationship quotes in hindi


trust in relationship quotes in hindi


जब रिश्ता नया होता हैतो लोग बात करने का बहानाढ़ुढ़ते है और जब वही रिश्तापुराना हो जाता हैतो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है


अपना कहने से कोई अपना नहीं होताअपना वो होता है जिसे*दिल से अपनाया जाता हैखुदा से हमारा रिश्ता भी चश्मे और निगाह सा हैवो जब साथ होता है सब कुछ साफ़ नज़र आता है 


रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनतारिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है

True Relationship Status


कोई रिश्ता जब खामोसी से टूटता है तोसाथ में कोई न कोई एक शक़्स भी टूट जाता है 

heart touching relationship quotes in hindi
heart touching relationship quotes in hindi


trust quotes for relationships in hindi


हमारी गलतियों से टूट ना जानाहमारी शरारत से कभी रूठ ना जानातुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी हैइस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना


तुम्हारी फिक्र करने के लिए हमारा रिश्ता होना जरूरी तो नहीएहसास की ही तो बात है तुम्हारी इजाजत भी जरूरी नही


साथ छूटने से रिश्ते नहीं टूटा करते है,वक़्त की धुंध  से लम्हें नहीं टूटा करते,लोग कहते है मेरा सपना टूट गया,टूटती नींद है “सपने ” नहीं टूटा करते

New Whatsapp Status in Hindi


सारी जिन्दगी एक ही हसरत रही दिल में,काश की अपनों में कोई तो अपना होता !!


रिश्तें बनते तो दिल से है,पर निभाने दिमाग से पड़ते है !!

hindi quotes on love relationship
hindi quotes on love relationship


unhappy marriage quotes in hindi


दरवाज़े पे जब लिखा हमने नाम अपनी माँ का,मुसीबत ने दरवाज़े पे आना छोड़ दिया !!


जिनको झुक जाने का हुनर आता है,उनको हर रिश्ता निभाने का हुनर आता है !!

Fake Relationship Status


नादान थे हम बचपन में,पापा आपका दिल जो दुखाया करते थे !!

hindi quotes on relations
hindi quotes on relations



ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाक़ाम इन्सान से,पर मिले जो कामयाबी तो सारे रिश्ते बोल पड़ते है !!


अकसर वही रिश्ता लाजवाब होता है,जो जमाने से नहीं, जज्बातों से जन्मा होता है !!

Cute Relationship Status For Whatsapp


खुश है वो हमें याद ना करके,हंस रहे है वो हमसे बात ना करकेये हँसी उनके होंठों से कभी ना जाएखुदा करे की वो हमारे मौत पे भी मुस्कुराए…


` जो हमें दर्द दे उसको प्यार करोजो तुम्हे प्यार करे उस दिल को कभी डर मत दोक्यूंकि तुम सारी दुनिया के लिए एक हो मगरकिसी एक के लिए सारी दुनिया हो..

hindi relationship quotes
hindi relationship quotes


अपनों ने जहर का जाम दे दियागैरों ने बेवफा नाम दे दियावो जो कहते थे भूल न जाना हमेंआज उन्होंने ही भरी महफ़िल में अंजान कह दिया…


कुछ  नशा तो आपकी बात का है,कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,हमे आप यु ही शराबी ना कहिये,इस दिल पर असर तो आप से मुलकत का है

Good Relationship Status



कौन केहता है इश्क़ मे बस इक्रार होता हैकौन केहता है इश्क़ मे बस इनकार होता हैतनहाइ को तुम बेबसी का नाम ना दो ,क्युंकी इश्क़ का दूसरा नाम हि इंतेजार होता है


है मेरी दोस्ती मैं इत्ना दम,अपनी आंख का आंसून तेरी आंख से गिरा सक्त हूँ

hurting quotes on relationship in hindi
hurting quotes on relationship in hindi


दोस्ती एक साहिल है तुफानो के लिये ,दोस्ती एक आइना है अरमानो के लिये ,दोस्त एक मेहफिल है अंजानो के लिये,दोस्त एक खवाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिये


जज्बाते इश्क़ आकाम ना होने देंगे,दिल कि दुनिया मैं कभी शाम ना होने देंगे,दोस्ती क हर इल्ज़ाम अप्ने सर पर ले लेंगे,पर दोस्त हम तुम्हे बद्नाम ना होने देंगे !

Complicated Relationship Status For Whatsapp


कभी कभी किसीसे एसा रिश्ता भी हो जाता है,की हर चीज से पहले उसका ख्याल आता है !!


शतरंज का एक नियम बहुत ही उमदा है,की चाल कोई भी चलो पर अपने वालो को नहीं मार सकते !!

husband and wife quotes in hindi
husband and wife quotes in hindi


हर रिश्ता तब तक बेकार है,जब तक उसमें भरोसा ना हो !!


कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए,कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए !!


कुछ लोग पिघल कर मोम की तरह रिश्ते निभाते है,और कुछ लोग आग बनकर उन्हें जलाते ही जाते है !!

Relationship Status For Whatsapp



एक हस्ती जान है मेरी,वो कोई और नहीं माँ है मेरी !!


तकलीफ की इन्तेहा तो तब होती है,जब लोग ज़िंदा रहे और रिश्तें मर जाए !!
husband wife emotional quotes in hindi
husband wife emotional quotes in hindi



ज़िंदगी नही हमे दोस्तो से प्यारी ,दोस्तो के लिए हाज़िर है जान हमारी,आंखो मैं हमारी आंसू है तो क्या ,जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी


साथ रहते रहते युहिन वक़्त गुजर जायगादूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगाजी लो ये पल जब हम सथ हैकल क क्या पता, वक़्त कहाँ ले जायेगा


Check Out This Relationship Video:



love relationship status images



रूह के रिश्तों की यही खासियत रही है,महसूस हो ही जाती है जो बात अनकही है !!

husband wife relation quotes in hindi
husband wife relation quotes in hindi



आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा,भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी !!


एक मिनट लगता है रिश्तों का मजाक उडाने में,और सारी उमर बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में !!

Cute Relationship Status


रिश्तें बनाना नहीं,उसे निभाना सीखो !!


जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से,प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते हैं आप से।

husband wife relationship quotes in hindi
husband wife relationship quotes in hindi



बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है,पर स्पर्श दिल को करती है।


मुलाकातें जरूरी हैं अगर रिश्ते निभाने हैं,वरना लगाकर भूल जानें से तो पौधे भी सूख जाते हैं।

funny relationship status images


जहाँ सफ़ाई देनी पड़ जाये हर बार वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते।


अगर दो व्यक्ति के कभी लड़ाई न हो, तो समझ लेना की, रिश्ता मन से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा हैं।

husband wife status in hindi
husband wife status in hindi



कोई मुझ से पूछ बैठा
“बदलना” किसे कहते हैं?
सोच में पड़ गया हूँ
मिसाल किस की दूँ?
“मौसम” की या “अपनों” की.



निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता हैं,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता हैं


Status On Relationship


देते हो क्यु ये दर्द बस  हम ही  कोक्या समझोगे तुम इन अंखो कि नमी कोयू तो होंगे लाखो दीवाने इस चांद केचांद क्य मेह्सुस करेगा एक तारे की कमी को
husband wife understanding quotes in hindi
husband wife understanding quotes in hindi


ऐ  दोस्त तेरी दोस्ती ऊस घरी तरपाएगी,जब ज़िंदगी कहेगि अल्विदा, और मौत भी ना आयेगी


तुझे देखे बिन तेरि तस्वीर बना सक्ता हूँ,तुझसे मिले बिना तेर हाल बता सक्ता हूँ,

sad relationship quotes and sayings



आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं, अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है.


अभी तो इश्क़ हुआ है… ‘मंज़िल’ तो मयखाने में मिलेगी…!!!

long distance relationship hindi quotes
long distance relationship hindi quotes


खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की … आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है…


कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक …या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं..

Relationship Love Status



आइना जब भी उठाया करो.. “पहले देखो”…फिर “दिखाया करो”.!!


चल पड़े है फ़िकरे यार धुएं में उडा के


मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे… कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे…

long distance relationship quotes hindi
long distance relationship quotes hindi


प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।


सरकार को पाकिस्तान के आतंकवाद का जवाब देना अनिवार्य नहीं है।। लेकिन.. सेटअप बॉक्स लगाना अनिवार्य हैं..!!


अचानक Wi-Fi सिग्नल बंद हो गये… लगता है कि… पडोसी ने बिल नहीं भरा…!!

Facebook Relationship Status in hindi


प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम..


न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर.. तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है..!

long distance relationship status in hindi
long distance relationship status in hindi


मोहब्बत के उस मुकाम पर है की, अब नफ़रत भी प्यार से हो रही है.


तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से, इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे।


Best Relationship Status



जिंदगी मै सिर्फ़ दो ही नशा करना, जीने के लिए यार और मरने के लीये प्यार..


सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.!!


बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬..!!!

marriage hindi quotes


जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना, कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।

misunderstanding quotes in relationship in hindi
misunderstanding quotes in relationship in hindi


आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है !


हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम.


सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा, जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है.!

feelings love status in hindi



मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।

money and relationship quotes in hindi
money and relationship quotes in hindi


धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल.. अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.


वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!

Relationship Status Images


तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!


खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है.. वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!


ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया !!

money and relationship quotes with images in hindi
money and relationship quotes with images in hindi



कितनी मासूम सी है ख्वाहिस आज मेरी, कि नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ !!!

mother daughter relationship quotes in hindi


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ


तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ, तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ !!!


तुम मुझे अच्छी या बुरी नहीं लगती, तुम मुझे सिर्फ मेरी लगती हो!!!

Famous Relationship Status In Hindi


रिश्ते ऐसे बनाओ की जिसमें,शब्द कम और समझ ज्यादा हो,झगडे कम और नजरिया ज्यादा हो।

new relationship quotes in hindi
new relationship quotes in hindi


वो सुबह नींद से जागे और मुझसे लड़ने आए,की तुम कौन होते हो मेरे ख्वाबों में आने वाले …….


फिर नहीं बसते वो दिल जो इक बार उजड़ जाते है,कब्रें जितनी भी संवारो वहां रौनक नहीं होती।

Sad Relationship Status



इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उन पलों के,जब उसे अपनों की जरूरत थी और वो साथ नहीं थे।

osho quotes on relationships in hindi
osho quotes on relationships in hindi


बेटा तब तक अपना है जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती,बेटी तब तक अपनी है जब तक जिंदगी ख़त्म नहीं हो जाती।

pati patni relationship quotes in hindi


मैं आपको बहुत मिस करुँगी पापा !


माँ के बाद बहन हमारी दूसरी अध्यापक होती है।


प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है,जब बिछुड़ने का समय होता है।

Best Hindi Status for Love


बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,जहाँ एहसास ख़तम वहां रिश्ता ख़तम !!

quotes about relationship in hindi
quotes about relationship in hindi


अपनों से अच्छा तो ग़म है,कभी साथ तो नहीं छोड़ता !!


रिश्तें चाहे कितने भी खुबसूरत क्यूँ ना हो लेकिन,जब लोगों के दिल भर आते है तो अक्सर टूटकर बिखर जाते है !!

 

Long Distance Relationship Status

 

निभाना ना हो तो रिश्तें बनाओ ही मत,आपके टाइमपास के चक्कर में कोई टूट जाता है !!


जब यकीन टूट जाए तो हर रिश्ता बेईमानी सा लगता है,और जब उम्मीद छुट जाये तो जीना बेकार सा लगता है !!

quotes for relationship in hindi
quotes for relationship in hindi


ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म कर दिये इस भ्रम ने,की मैं ही सही हूँ और सिर्फ़ मैं ही सही हूँ !!


रिश्तों की एहमियत को समझो,इन्हें जताया नहीं निभाया जाता है !!

best status for lover


जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत लड़ाई ही हो,कुछ रिश्ते किसीकी ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है !!


कुछ रिश्ते होते है जिन्हें कोई नाम देना मुमकिन नहीं होता,फिर भी आपस में जाने किस डोर से बंधे होते है !!

quotes in hindi on relationship
quotes in hindi on relationship



जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखे,कुछ सबक जिन्दगी और रिश्ते सिखा देते है !!

Relationship Status Quotes



अगर अपनों को एहसास दिलाने की नोबत आ जाये,तो समज लेना दोस्तों की वो अब अपने नहीं रहे !!


जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम,असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है !!

quotes on husband wife relationship in hindi
quotes on husband wife relationship in hindi



मिठास रिश्तों की बढे तो कोई बात बने,मिठाइयां तो हर रोज़ मीठी ही बनती है !!

quotes on money and relationship in hindi


यूँ तो सब कुछ सलामत है मेरी दुनिया में,बस कुछ रिश्ते ही है जो अब टुटे टुटे से नजर आते है !!


जन्म-जन्मांतर के टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते है,बस सामने वाले को आपसे कोई काम पड़ना चाहिए !!



Read More Related Post-

Hopefully, you are happy to see this collection of Relationship Status In Hindi. We provide both one by one because we want to make it easy for readers to find both on a particular blog.

Thanks, For reading our post please share it with your friends and share this status and quotes and make trust more strong with everyone in every relationship. Feel free to comment below and tell us how we make our service better for our readers.

Post a Comment

0 Comments