Motivational Status In Hindi 2023 | Motivational For Whatsapp Status: Hey, Luuv's today we’re presenting the Hindi Motivational Status & Best Motivational Status in Hindi. In our last post, we posted some Positive status in Hindi and Life status in Hindi that went viral. I hope you'll love this too.
If you were demoted by anyone or because of anything. Then this post will help you to spark out from those types of conditions. When I need any type of motivation and No one is there to motivate me then These Motivational whatsapp status are always my friend at that time. Before we begin, I have a question for you.
Why do you think people need the motivation to accomplish a goal or do anything else?
In case you don't know. Let's briefly explore this.
Setting a goal is one of the first steps. The excitement increases when you achieve it. However, it is true that success (whether professional or otherwise) cannot be accomplished overnight. In other words, as time passes, our enthusiasm for achieving our goal diminishes. In order to remain motivated, we need motivation. Motivating ourselves keeps our willpower high and encourages us to push forward.
A person can find motivation in many ways - a small appreciation, a small achievement toward our goal, listening to someone you respect, or being with someone who recognizes what is right in you.
There is more to it than just your career or what you want to accomplish. There are times when motivation is needed even for happiness. We sometimes need motivation to get through the ups and downs of life, since life moves faster than we think.
It happens to all of us at some point. Sadly, some of us fall into deep depression at some point. When this happens, the person needs support, both physically and mentally.
It is easier to provide physical support than moral support. When motivation is needed to lift their spirits, it can have a positive effect. Positive energy is spread around a person when they are motivated. Getting stronger may allow him/her to recover easily if they fail next time.
Motivating yourself does not have to come from outside. Sometimes you are the one who motivates and keeps you on track. To continue living a happy life we must have motivation.
Now, let's look for some motivational quotes for you that can give you positive energy internally.
Motivational Status in Hindi
निगाहों में मंजिल साफ़ थी ,बार-बार गिरे, मगर गिरकर संभलते रहे ,हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की ,मगर हम वो चिराग थे आँधियों में भी जलते रहे ।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
Motivational Lines in Hindi
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,देखता ये जहां सारा है,फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
Best Motivational Status |
आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,उसका ज़मीर होना चाहिए.
Motivational Status in Hindi 2 line
जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है,जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।
Read Related:- miss you status in hindi
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने सेआपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं.
अगर हम ठान लें, तोकुछ भी करना असंभव नहीं है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
Motivational Whatsapp Status in Hindi
मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
जो ज़िन्दगी आप जी रहे हैंबहोत से लोगों के लिए ये भी एक सपना है.
Best Motivational Status in Hindi
अगर आप कुछ सोच सकते हैं,तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।
Motivational Status in Hindi |
मुसीबतों से बचने की कोशिशेंनई मुसीबतों को जन्म देती हैं।
ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़,मेरी अपनी मंज़िले, मेरी अपनी दौड़
Hindi Motivational Status
पहले मुश्किल काम पूरे कीजिए,आसान काम खुद-ब-खुद पूरे हो जायेंगे.
Read Related:- hindi romantic status
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
Motivational Status
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है…कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है…अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर…ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है…
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,जिस-जिस पर ये जग हँसा है,उसी ने इतिहास रचा है…
बादशाह तो वक़्त होता है,इंसान तो बस यूँ ही गुरुर करता है!!
Best motivational status
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें,अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं और बुरे लोग तजुर्बा.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
Motivational Status for Whatsapp
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है औरआसान करने के लिए समझना पड़ता है.
Read Related:- Relationship status in hindi
मंज़िले पाना तो अभी बाकी है,इरादों का असली इम्तिहान तो अभी बाकी है,तोली है मुट्ठी भर जमीन अभी तो,तोलना पूरा आसमान बाकी है।
New Motivational Status 2023
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है 🙁रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है 😊हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त 😊हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है.
New Motivational Status 2023 |
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है.
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ तोसमझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है.
रूठती हमेशा खुशियाँ ही है,दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं.
motivational thoughts in hindi
अगर चाहते हो कि भगवान् मिले,तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले.
अपने सपनों को जिन्दा रखिए |अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है |
Read Related:- Royal Attitude Status in Hindi
उलझी शाम को पाने की ज़िद न कर,जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न कर,इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न कर ।
Motivational Status in Hindi 2 Line
सच्चे इंसान को झूठे इंसान सेअक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है.
Motivational Status in Hindi 2 Line |
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है,जबकि बड़ी सोच समाधान को.
पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ देते हैंलेकिन जिद नहीं…😢
खुबसूरत सा वो पल था,पर क्या करें वो कल था.
Inspirational Status in Hindi
मत सोच इतना… जिन्दगी के बारे में,जिसने जिन्दगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
चलता रहूँगा पथ पर,चलने में माहिर बन जाऊंगा !!या तो मंजिल मिल जाएगी,या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
Best Motivational Status for FB
दुआ कभी खाली नही जाती,बस लोग इंतजार नही करते.
ये गिरने और उठने की बात नहीं है,ये बात है बार बार लगातार कोशिश करने की.
अगर किसी चीज़ को सच्चे दिल से चाहोतो उसे पूरी कायनात हमसे मिलाने में लग जाती है.
Best Motivational Status for FB |
अगर आप हरने से डरते हैं,तो जितने की उम्मीद न रखें.
Latest Motivational Status Pic Images Photos
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है,किस्मत को तो हम बदल नही सकते,लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
Motivational Attitude Status
ज़िन्दगी में उलझे हुए सवालो के जवाब ढूंढता हूँ,जो कर सके मेरे दर्द कम, ऐसा मैं नशा ढूंढता हूँ,माना के हालत से मजबूर, और वक़्त से लाचार हु मैं..जो दे दे मुझे जीने का बहाना, बस वो राह ढूंढता हूँ मैँ।
Read Related:- Bewafa Status In Hindi
लोग अपनी ज़िन्दगी में उतना ही ख़ुश होते हैं,जितना वो अपने दिमाग में के अंदर फिक्स कर लेते हैं.
Motivational Whatsapp Status
सफलता से ज्यादा असफलता हमे सिखाती है,कोशिश जारी रखें, असफलता चरित्र बनाती है.
अगर सफल होने का जज़्बा मज़बूत हो,तो असफलता आप के इरादे को कभी तोड़ नहीं सकेगी।
Top Motivational Status for Boys & Girls
बनना है तो नमक की तरह बनो जोसबके साथ घुल मिल जाता है.
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!
Read Related:- FB Status In English
क्या खूब कहा है, किसी ने-थक कर बैठा हूँ…हार कर नहीं..!!सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है… ज़िन्दगी नहीं.!!!!
मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में
वजह से तो डूबता हे हर कोई,बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
Latest Motivational Status Pic Images Photos |
मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी,खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.
Top Motivational Status in Hindi
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो,रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…
best motivational quotes hindi
जो हो गया उसे सोचा नहीं करतेजो मिल गया उसे खोया नहीं करतेहासिल उन्हे होती है सफलता….जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो याजो हासिल है इसे पसंद करलो.
2 Line Motivational Status 2023
आप हमेशा इतने छोटे बनिये कीहर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,और आप इतने बड़े बनिये कीआप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करोबस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा.
Motivational Quotes in Hindi
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर हैये वक्त है साहब बदलता जरूर है.
Motivational Whatsapp Status in Hindi |
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है|
Powerful Motivational Status
न किसी का फेंका हुआ मिले,न किसी से छिना हुआ मिले,मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,ना मिला ये भी तो कोई गम नहीं,मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले.
Read Related:- Alone Status In English
अपनी छवि का ध्यान रखेंक्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है.
Latest Motivational Status 2023
विश्वास रखो उस भगवान् पेकभी ज्यादा मांगो नहींकम वो कभी देगा नहीं.
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं.
motivational line in hindi
अपने अन्दर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे क्योकिऊँचा वाही उठता हैं जो हल्का होता हैं।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
Read Related:- Faadu Attitude Status In Hindi
बाजुओं के ज़ोर पर हुकूमत तो बहुतो ने की है,जो सबके दिलो पे राज करे उसे असली बादशाह कहते हैं।
Best Motivation Quotes
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तोआज हार मत मानो।
Motivational Shayari in Hindi
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
Top Motivational Status for Boys & Girls |
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
Top Motivational thoughts
दुनिया की हर चीज ठोकर लगनेसे टूट जाया करती है दोस्तों,मगर एक कामयाबी ही है जो ठोकर,खा के ही मिलती है !!!
पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपकेजूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।
hindi motivational quotes for students
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा,अभी और उड़ान बाकी है,जमीं नहीं है मंजिल मेरी,अभी पूरा आसमान बाकी है,लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,जितनी गहराई अन्दर है,बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
Read Related:- Life Status In Hindi
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैहर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता हैडरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी मेंलड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!
motivation status Hindi 2023
ना मंज़िल है ना ठीकाना,कर हौसले बुलंद बस चलते है जाना।
अपने गरम खून को अपना करम बनामेहनत को अपनी जिंदिगी अपना धरम बना.
True Motivation Status in Hindi |
समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही है,माफ़ कर दो या माँग लो।
alone motivational status in Hindi
अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तोखुद से दोस्ती करना सीख लो।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…
sad love motivational status in Hindi
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो,मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
आप जो आज करते है वोआपका कल निर्धारित करता है।
life inspiring quotes hindi
सफल होने के लिए सबसे पहलेहमें खुद पर भरोसा करना होगा।
ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं,मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए.
Read Related:- Dosti Status In Hindi
अपनी किस्मत पे नाज करना अच्छा नहीं होताहमने बारिश में भी जलते हुए घर देखें हैं.
New Motivational Status in Hindi
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
New Motivational Status in Hindi |
लिखवा दो हर पत्थर पर यह इबारत,मंज़िले नहीं मिला करती नाकाम इरादों से।।
Motivational Sms in Hindi
कभी कभी लंगड़े घोड़े पे दाव लगाना ज्यादा सही होता हैक्योंकीदर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है..!
सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए;और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।
उनका भरोसा मत करो, जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ ।भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ.
best life quotes in hindi
अगर रास्ते मेँ भोँकते हुये हर कुत्ते पर पत्थर फेँकना शुरु कर दोगे,तो अपनी मंजिल पर कभी नहीँ पहुँच पाओगे.
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,मालिक नहीं।
Read Related:- Friendship Status In Hindi
लहरों को शांत देखकर ये मत समझना कि समंदर में रवानी नहीं है,जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,अभी उठने की ठानी नहीं है…
2023 Motivation Status
कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर,दुनिया में खुद से बढकर कोई हमसफ़र नहीं.
2023 Motivation Status |
कामयाब इन्सान खुश रहे ना रहे ।खुश रहने वाले इन्सान कामयाब जरुर होते हैं ।
हर पल में प्यार है, हर लम्हे में ख़ुशी है,कह दो तो यादें है, जी लो तो ज़िन्दगी है.
Motivational quotes 2023
मुश्किले वो चीजें होती हैं, जो हमें तब दिखती है,जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता ।
हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहेहम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है..!!
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,उन से कह दो क़तरा नही मैँ 🌊 समन्द्र हूँ,डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है!
motivated lines in hindi
किसी भी चीज़ का पछतावा ना करे.अगर वो अच्छा है तो, बेहतरीन है,अगर वो बुरा है तो, अनुभव है.
सहने वाला जब जुल्म सह कर भी मुस्कुरा दे,तो उस इंसान का बदला खुदा लेता है.
Read Related:- Funny Facebook Status In Hindi
जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये,वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.
Unique Motivation Status
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
बुझी हुई शमा भी जल सकती है ..गहरे तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है …हो ना तू मायूस कभी और यूँ ना अपने इरादे बदलरख विश्वास अपने इरादों पे क्योकि,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है …
Unique Motivation Status |
कामयाब हर इंसान बन सकता है,बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है !तो कोई चोट सहकर निखर जाता है !!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है!!कश्तियां बदलने की जरूरत नहींदिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!!
best quotes life hindi
थोड़ा धीरज रख,थोड़ा और जोर लगाता रह !!किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,खुलने में वक्त लगता है !!
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे,उठो तो ऐसे उठो कि बुलंदिया भी आगाज करे।
Read Related:- Love Status In English
आज तुम जिसे गलियों की खाक समझते हो,कल उसका आसमान में डेरा होगा !एक दिन ऐसा आएगा,घड़ी तुम्हारी लेकिन वक्त मेरा होगा !!
Motivation status for Boys
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…
खुदी को कर बुलन्द इतना,कि हर तकदीर लिखने से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है
Motivation status for Boys |
उड़ना सब चाहते हैलेकिन ज़िन्दगी मैं उड़ने के लिए झलांग बहुत कम लोग लगाते है ।
“बात सजदे की नहीं नियत की है,अगर नियत नेक है तो खुशियां अनेक है।”
इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं,तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।
Read More...
- Sad Love Quotes
- One line status
- Motivational Status
- life whatsapp status
- Friendship Status in English
- God Status in Hindi
- rajputana status in hindi
- Family Status
- Positive Status
- Gujjar Status
- Alone Status In English
- Love Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Romantic Status For Boyfriend
- Angry Status In English
- Mahakal Status in Hindi
- Filmy Status In Hindi
- Sad Love Status in Hindi
- April Fool Status in English
- Sad Love Status
- Rumi Quotes On Love
- True Love Status
- Royal Attitude Status in Hindi
- Heart Broken Status in Hindi
- Friendship Status
- Hindi Status
- Attitude Status
Did you like our Latest Motivational Status for 2023? Please leave a comment on how you feel after reading them. We’re waiting for your response. As I told you in my opening, whenever I feel demotivated or need any type of motivation, I look at these statuses which give me very positive vibes from within. I hope you enjoyed reading my Motivational Status in Hindi post. Please share it with your friends so they can stay motivated.
0 Comments